पंजाब के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल, कहीं 4 तो कहीं 6 घंटे का Powercut

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 07:21 PM (IST)

होशियारपुर  (राकेश, पंडित, आनंद) : सिविल लाइन उपमंडल के कार्यकारी इंजीनीयर जसविन्द्र सिंह व जे.ई. सन्नी ठाकुर ने एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि 11 के.वी. डी.सी. रोड फीडर तथा 11 के.वी. ग्रान व्यू पार्क फीडर की जरूरी मुरम्मत के कारण 25 सितंबर को प्रात: 10 से सायं 6 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जिसके चलते बुध राम कलौनी, जोधा मल रोड, माल रोड, जेल चौक, रेलवे रोड, माहिलपुर अड्डा, न्यू सिविल लाइनज, डी.सी. रोड, सैफरन सिटी, गुरू नानक एवेन्यू आदि इलाके प्रभावित होंगे।

इसी तरह सिटी उपमंडल के कार्यकारी इंजीनियर बलदेव राज व जे.ई. बलवंत सिंह ने एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि 66 के.वी. सब-स्टेशन फोकल प्वाइंट की जरूरी मुरम्मत के कारण 25 सितंबर को प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जिसके चलते सभी 11 के.वी. फीडर बंद रहेंगे। इस कारण 11 के.वी. सुतेहरी फीडर, माऊंट एवेन्यू फीडर, सुंदर नगर फीडर, शिवम अस्पताल फीडर, फगवाड़ा रोड फीडर, पुरहीरां फीडर, फोकल प्वइंट कैटेगरी-2 तथा हाकिन्स प्रैशर कुकर कैटेगरी-2 इत्यादि इलाके प्रभावित होंगे।

इसी तरह इंजीनियर इंद्रपाल सिंह सहायक कार्यकारी इंजीनियर शहरी उप-मंडल ने कहा है कि 132 के.वी. सब-स्टेशन से चलने वाले 11 के.वी. मॉडल टाऊन फीडर और 11 के.वी. टांडा शहरी फीडर की आवश्यक मुरम्मत के लिए 25 सितम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसके कारण टांडा शहरी, तहसील रोड, मियानी रोड, थाना रोड, मॉडल टाऊन, अहियापुर, सहबाजपुर, मूनक कला और पसवाल क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

वहीं पी.एस.पी.सी.एल. हरियाना के एस.डी.ओ. सतनाम सिंह ने बताया कि 25 सितम्बर को 132 के.वी. चौहाल सब-स्टेशन से आ रही 66 के.वी. सब-स्टेशन जनौड़ी लाइन की आवश्यक मुरम्मत के लिए जनौड़ी सब-स्टेशन से चलने वाले सभी फीडर जैसे फीडर 11 के.वी. लालपुर यू.पी.एस., 11 के.वी. बस्सी वाजीद ए.पी. कंडी, 11 के.वी. भटोलियां ए.पी., 11 के. वी. ढोलवाहा मिक्स कंडी, 11 के. वी. जनौड़ी-2, 11 के. वी. अतवारापुर की आपूर्ति आवश्यक मुरम्मत के लिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी, इसके कारण जनौड़ी, टप्पा बहेड़ा, बाड़ीखड्ड, कूकानेट, देहरियां, लालपुर, रोड़ा, काहलवां, भटोलियां, डडोह, अतवारापुर इत्यादि गांवों के घरों, ट्यूबवैलों व कारखानों की बिजली आपूर्ति उपरोक्त समयानुसार बंद रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News