चोरों ने घर और स्कूल को बनाया निशाना बनाया, नकदी व सामान की चोरी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2022 - 03:41 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (पंडित): उड़मुड़ वार्ड 3 शिवाजी गली के एक घर व खरल खुर्द के एक सरकारी स्कूल में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान चोरों ने नकदी व सामान चोरी कर लिया। उड़मुड़ निवासी जसवंत राय पुत्र श्री चंद राम के घर को चोरों ने तब निशाना बनाया जब वह और उसका परिवार अपने रिश्तेदारों से मिलने दिल्ली गए थे।
कल मोहल्ला वासियों से अपने घर में चोरी की खबर सुनी तो सूचना पाकर जब देर शाम घर पहुंचे तो पता चला कि घर में चोरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि चोरों ने घर से करीब 1 लाख 25 हजार रुपए, आईफोन समेत सभी टूटियां चोरी कर ली। टांडा पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। इसी तरह गांव खरल खुर्द के सरकारी मध्य विद्यालय की ग्रिल तोड़कर कम्प्यूटर लैब से चोरों ने 3 बैटरियां चुरा लीं। गांव के सरपंच परमवीर सिंह से सूचना मिलने पर टांडा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले सप्ताह भी स्कूल में दरवाजा तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया था। हालांकि उस समय चोर सफल नहीं हो सके थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here