महालक्ष्मी मंदिर में तीसरा ज्योतिष सम्मेलन 3 दिसम्बर को, श्री अविनाश चोपड़ा जी ने रिलीज किया निमंत्रण पत्र
punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2023 - 05:07 PM (IST)

जालंधर (विशेष) : एस्ट्रोलॉजर्स ऑफ डिजायर यूनिवर्सिटी द्वारा 3 दिसम्बर को महालक्ष्मी मंदिर में करवाए जा रहे तीसरे निःशुल्क ज्योतिष सम्मेलन का निमंत्रण पत्र पंजाब केसरी के संयुक्त संपादक श्री अविनाश चोपड़ा जी ने रिलीज किया। आयोजकों की तरफ से श्री महा लक्ष्मी मंदिर समिति के महत्वपूर्ण सदस्य महेश मखीजा और राहुल बाहरी ने यह निमंत्रण पत्र अविनाश चोपड़ा जी को दिया। इस दौरान उनके साथ डॉ. आशिमा अरोड़ा (प्रधान) व अभिनव अरोड़ा भी मौजूद थे। इससे पहले एस्ट्रोलॉजर्स ऑफ डिजायर यूनिवर्सिटी के संस्थापक डॉ. आर. सी. शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह सम्मेलन करवाने का फैसला किया गया। सम्मेलन के दौरान पंजाब केसरी के निदेशक श्री अभिजय चोपड़ा मुख्यातिथि व जालंधर केंद्रीय विधानसभा हलके के विधायक रमन अरोड़ा विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इसके अलावा लाल किताब के रचयिता स्व. रूप चंद जी के दोहते व लाल किताब के माहिर रविंद्र शर्मा, लुधियाना से तरसेम लाल गुप्ता, साक्षी भार्गव भी सम्मेलन में शामिल होंगी। सम्मेलन के दौरान सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक निःशुल्क जन्मपत्रियां देखी जाएंगी और आम लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस सम्मेलन के दौरान पंजाब के कई शहरों से वैदिक ज्योतिष व लाल किताब के माहिर ज्योतिषियों के अलावा टैरो कार्ड रीडर व वास्तु विशेषज्ञ भी शामिल हो रहे हैं।
सम्मेलन में पं. गौरव शास्त्री (अमृतसर), सौरभ कपूर (अमृतसर), जंतेश कुमार (पटियाला), विपिन कुमार (मोगा,फिरोजपुर) , श्रीमती चारवी ठाकुर, आशु मल्होत्रा, पं. जतिंदर कपूर, राकेश जैन, अंकित जैन, गौरव चौहान, डॉ. हरप्रीत कौर, डॉ. प्रभजोत सिंह, ममता शर्मा, सुरेश शर्मा, विवेक शर्मा, केशव भल्ला, इष्टपाल सिंह, मानसी दत्त, रवि भारद्वाज, प्रलाद कुमार मुफ्त में लोगों की जन्मपत्री देखकर उनकी समस्याओं के उपाय बताएंगे।