सैनिक के घर वापसी पर परिवार ने इस तरह से किया स्वागत, Video Viral
punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 02:57 PM (IST)

पंजाब डेस्क : एक सैनिक के लौटने पर उसके परिवार द्वारा किए स्वागत का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्विटर (एक्स) पर एक वीडियो तेजी से वारयल हो रही है जिसमें जब एक सैनिक अपनी ड्यूटी पूरी करने पर अपने घर वापसी पर उसके परिवार द्वारा रैड कार्पेट बिछाकर स्वागत किया गया।
इस समय का मौहाल काफी भावनात्मक रहा। यह वीडियो शौर्य चर्क से सम्मानित पूर्व मेजर जनरल 'वाई' द्वारा सांझी की गई है, जिसमें लिखा गया है कि, ''ग्रामीण भारत के सशस्त्र बलों में सेवा करने वाले अपने बेटों के प्रति गहरा सम्मान और गर्व दर्शाता है। मिट्टी के इस युवा बेटे पर गर्व का गवाह बनें, जिसने भारतीय सेना में सिपाही चुना...नाम, सम्पर्ण, प्रतीक चिन्ह: जिसके लिए वह आखिरी दम तक लड़ेगा.. क्या ऐसे प्रेरक और निस्वार्थ सैनिकों वाला कोई राष्ट्र कभी असफल हो सकता है?’
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। इस वीडिये दिखाई दे रहा है जब सैनिक अपनी कार से उतरता है तो उसके भाई व दोस्त उससे गर्मजोशी से गले मिलते हैं और फिर उसके स्वागत के लिए बिछाए गए लाल कालीन पर वह चलता हुआ आगे बढ़ा, इसके बाद वह अपनी मां के पास पहुंचता है। इस दौरान सभी ने उसके ऊपर पुष्प वर्षा की और मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here