राजन मलूजा ने अनेकों दिग्गजों की बनाई पेंटिंग्स, तस्वीरें देखकर ऐसा लगता है मानो यह अभी बोल उठेंगी
punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 06:43 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा,खुराना): एक कलाकार अपनी कला की खुशबू से सभी को महका देता है। ऐसे ही कलाकार हैं राजन मलूजा, जो अपनी चित्रकला की अद्भुत कला शैली से दर्शकों का जहां मन मोह लेते हैं। वहीं अपनी कला की खुशबू से हर किसी को महका रहे हैं। राजन मलूजा की बनाई तस्वीरें देखकर ऐसा लगता है मानो यह अभी बोल उठेंगी। मूल रुप से श्री मुक्तसर साहिब के कोटकपूरा रोड स्थित ग्रीन ऐवन्यू गली नंबर तीन निवासी राजन मलूजा इन दिनों दिल्ली में सेटल्ड हैं और अपनी कला को करियर बना शोहरत बटोर रहे हैं। मलूजा ने जहां अपनी कला से खुद का कारोबार बढ़ाया, वहीं अपनी कला का विस्तार करते हुए अपने साथियों व अन्य को यह कला सिखा उन्हें भी रोजगार मुहैया करवाने में अहम भूमिका निभाई है।
बचपन से ही था चित्रकारी का शौक
विशेष बातचीत में राजन मलूजा ने बताया कि उन्हें बचपन से ही चित्रकारी करने का शौक था। कक्षा पांचवीं से ही कला के क्षेत्र की ओर रुझान हो गया और दीवारों पर अलग-अलग कलाकृतियां बनाने लगा। वे ठाकुर जी के भक्त हैं। इसलिए बचपन में ही कभी भगवान कृष्ण तो कभी गणपति जी की तस्वीरें उकेरने लगे। इसी लगन के चलते वह हर वर्ष स्कूल में ड्राइंग कंप्टीशन में पहले स्थान पर आते थे। उनके चित्रकला के प्रति रुझान को देखते हुए माता-पिता तथा बहनों ने बीएफ ए बैचलर ऑफ फाइन आर्ट करने के लिए प्रेरित किया। राजन ने बताया कि उन्होंने बारहवीं के बाद चार वर्ष का यह कोर्स किया और फस्र्ट पॉजिशन में उतीर्ण हुए।
इस दौरान अपनी कला को दूसरों को बांटते हुए खाली समय में बच्चों व अन्य को भी ड्राइंग व पेंटिंग्स का हुनर सिखाने लगे। जब उनके सिखाए कई लोग इस कला में पारंगत हो गए तो इसके बाद राजन मलूजा आट्र्स ग्रुप बना लिया। जिसमें वह खुद तथा उनके सिखाए साथी विभिन्न तरह की कलाकृतियां बनाने लगे। इस तरह उनकी कोशिशों की बदौलत अन्य लोगों को भी इस फील्ड में उनके ग्रुप में रोजगार मिला। इस ग्रुप में सभी उनके द्वारा सिखाए गए विद्यार्थी ही हैं। राजन मलूजा कहते हैं कि आज उनके द्वारा बनाई कलाकृतियां कई फिल्म स्टारों, क्रिकेटरों, उद्योगपतियों व अन्य सेलीब्रिटयों के घरों तक पहुंच गई हैं।
वह अभिनेता व नेता मनोज तिवारी, क्रिकेटर शिखर धवन, जिंदल कंपनी की मालकिन सावित्री जिंदल समेत जहां अनेकों हस्तियों की मांग पर पोट्रेट पेंटिंग्स बनाकर उन्हें दे चुके हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, अभिनेता अमिताभ बच्चन, मुख्यमंत्री नितिश कुमार, महात्मा गांधी, साइंटेस्ट स्वामीनाथन समेत अनेकों दिग्गजों की पेंटिंग्स बनाई हुई हैं। गौरतलब है कि राजन मलूजा की आर्ट गैलरी में अनेकों दिग्गजों की पेंटिंग्स लगी हैं, जिन्हें देखकर ऐसा लगता है मानो यह पेंटिंग्स अभी बोल उठेंगी।
बिना संघर्ष कदम नहीं चूमती सफलता
राजन ने कहा कि सफलता बिना संघर्ष के कदम नहीं चूमती। उन्होंने जीवन में इस मुकाम को हासिल करने के लिए बहुत संघर्ष किया है। शुरुआत में वे सोचा करते थे कि क्या कभी उनकी बनाई पेंटिंग्स कोई पांच से दस हजार रुपए में भी खरीदेगा। तरसते थे कि कोई उनकी पेंटिंग्स का अच्छा दाम लगाए। मगर आज खुशकिस्मती देखो उनकी बनी एक-एक पेंटिंग्स की कीमत ही दस हजार से शुरु होकर चार से पांच लाख तक है। उनकी पेंटिंग्स सेलीब्रिटीज के घरों तक पहुंच गई हैं। उनकी बनाई मां दुर्गा की एक पेंटिंग्स अब तक की हाईएस्ट पेंटिंग्स रही है। जिसकी कीमत करीब पांच लाख तक थी। किक्रेटर शिखर धवन के घर के लिए वे खास तौर पर उनकी मांग पर दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर बना चुके हैं।