Video: बारिश की मार झेल रहे बच्चों को भेजा खाना, दूध में मिला दिया बाढ़ का पानी
punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 01:50 PM (IST)
जालंधरःयहां पंजाब में आई बाढ़ ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। वहीं इंसानियत और ईमानदारी भी शर्मसार हो गई है। एक तरफ जहां पंजाब के लोग बाढ़ की मार झेल रहे हैं। दूसरे तरफ एक व्यक्ति द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ ऐसी करतूत करने का मामला सामने आया है, जिसको देख कर आप भी तौबा -तौबा करोगे।
दरअसल सरकार की तरफ से बाढ़ पीडित क्षेत्रों में बच्चों के लिए दूध भेजा गया था, परन्तु एक व्यक्ति दूध में मिलावट करने से बाज नहीं आया। उसने घटिया करतूत अपनाते हुए दूध में बाढ़ का पानी ही मिला दिया। इस की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। एक तरफ बाढ़ में एक-दूसरे को बचाने के लिए लोग मानवीय चेन बना कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे हैं, वहीं जब ऐसीं वीडीयोज सामने आतीं हैं तो इंसानियत शर्मसार हो जाती है।