इस शख्स ने कुछ इस तरह से किया किसानों का समर्थन, हर तरफ हो रही चर्चा
1/24/2021 3:20:31 PM

फिरोजपुर(कुमार): फिरोजपुर शहर के युवक मनदीप सिंह ने कृषि कानूनों और बिजली संशोधन एक्ट 2020 का अलग अंदाज में विरोध करते हुए देश भर के किसानों द्वारा दिल्ली में किए जा रहे आंदोलन का समर्थन किया। मनदीप सिंह ने बुलेट मोटरसाइकिल पर एक सीढ़ी लगा कर उस पर किसानी आंदोलन के झंडे लगा दिए।
उसने मोटरसाइकिल पर शहर का एक चक्कर लगाया और कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि कानून किसान विरोधी हैं और इन्हें तुरंत रद्द किया जाना चाहिए। उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह अपने अड़ियल रवैये को छोड़ कर किसानों की मांगों को मानते हुए जल्द से जल्द यह कानून वापस लें।