बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अब खड़ी हुई ये मुसीबत, 3300 से अधिक मरीज आए सामने

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 01:53 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत) : बाढ़ प्रभावित गांवों में रहने वाले लोगों में त्वचा रोग और आंखों के संक्रमण की शिकायतें ज्यादा दर्ज की जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक किए गए 90 हजार लोगों के सर्वेक्षण में से 3300 मरीज बुखार, त्वचा रोग और आंखों के संक्रमण से ग्रस्त पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग जहां मुफ्त दवाइयां देकर इन मरीजों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, वहीं सिविल सर्जन डॉ. स्वर्णजीत धवन के नेतृत्व में प्रभावित क्षेत्रों में 40 नई और छोटी फॉगिंग मशीनें भेजी गई हैं।

सिविल सर्जन डॉ. स्वर्णजीत धवन ने बताया कि विभाग की टीमों ने मुस्तैदी से सर्वेक्षण किया है और घर-घर जाकर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं। डॉ. धवन ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में एक लाख लोगों का घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जाना है, जिसमें से लगभग 90 हजार सर्वेक्षण पूरे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

विभाग की टीमें दिन-रात फील्ड में काम कर रही हैं और विभाग के अधिकारी लगातार टीमों की निगरानी भी कर रहे हैं। डॉ. धवन ने बताया कि अधिकारियों की रोजाना मीटिंग ली जा रही है और ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को काम करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। डॉ. धवन ने बताया कि प्रभावित इलाकों में एंबुलेंस भी तैनात कर दी गई हैं। विभाग पूरी तत्परता से काम कर रहा है।

सहायक सिविल सर्जन मैडम राजिंदर कौर ने बताया कि टीमें लगातार प्रभावित इलाकों में काम कर रही हैं। कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर अपना काम कर रही हैं। जिला स्तर पर भी विशेष कमेटी बनाकर निगरानी की जा रही है। इस मौके पर जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. हरजोत कौर, एम.ई.आई.ओ. अमरदीप सिंह, ए.एम.ओ. गुरदेव सिंह, एस.आई. सुखदेव सिंह सहित समस्त एंटी-लार्वा स्टाफ मौजूद था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News