सहकारिता लहर को मजबूत बनाने के लिए सहकारी संस्थान मार्कफेड ने उठाया यह कदम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 22, 2021 - 05:48 PM (IST)

चंडीगढ़ः एशिया के सबसे बड़े सहकारी संस्थान मार्कफेड द्वारा अपना दायरा और अधिक बढ़ाने और कामकाज को अधिक सुचारू ढंग से चलाने के लिए आज विभिन्न पदों पर 227 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई। मार्कफेड के चेयरमैन कुशलदीप सिंह ढिल्लों द्वारा आज यहां सैक्टर-35 स्थित मार्कफेड के मुख्य कार्यालय में नव-नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

यह भी पढ़ेंः मजीठिया को लेकर अकाली दल का बड़ा ऐलान

इस मौके पर नव-नियुक्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए चेयरमैन किक्की ढिल्लों ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व और उपमुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत जहां सहकारिता लहर को मजबूत करने के लिए सहकारी संस्थओं को समय का साथी बनाया जा रहा है। रंधावा जिनके पास सहकारिता विभाग भी है, निरंतर सहकारी संस्थाओं को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। चेयरमैन किक्की ढिल्लों ने आगे बताया कि राज्य सरकार की घर-घर रोजगार देने की महत्वपूर्ण स्कीम के अंतर्गत युवाओं को रोजगार भी मुहैया किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ेंः पंजाब में वैक्सीन न लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों पर गिरेगी गाज, जारी हुए यह आदेश

मार्कफेड के एम.डी. वरुण रूजम ने जानकारी देते हुए बताया कि नव-नियुक्त 227 कर्मचारियों में से 2 डिप्टी चीफ अकाउंट अफसर, 9 सीनियर अकाउंट अफसर, 8 सहायक अकाउंट अफसर, 62 सहायक अकाउंटेंट, 18 सहायक सेल्ज अफसर, 67 सहायक फील्ड अफसर और 61 सेल्जमैन शामिल हैं। इनकी तैनाती मुख्य कार्यालय और फील्ड में स्थित विभिन्न कार्यालयों में की जा रही है। यह भर्ती पारदर्शी ढंग से केवल मेरिट के आधार पर की गई है।

यह भी पढ़ेंः एफ.आई.आर. दर्ज होने के बाद भी सोशल मीडिया पर एक्टिव थे मजीठिया

इस मौके पर मार्कफेड के वाइस चेयरमैन जसदीप सिंह रंधावा, बोर्ड ऑफ डायरेकटर्ज के डायरेक्टर हरिन्दर सिंह रंधावा, ज्ञान सिंह, रणजीत सिंह, गुरमेज सिंह, टहल सिंह संधू, परमजीत सिंह, करनैल सिंह, तरलोक सिंह, दविन्दर सिंह, तरसेम सिंह घुम्मन और हरिन्दर सिंह, मार्कफेड के ए.एम.डी. राहुल गुप्ता, चीफ मैनेजर परसोनल दमनदीप कौर और चीफ अकाउंटेंट अफसर पंकज कांसल भी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News