Punjab में बने इस अनोखे रावण की हर तरफ हो रही चर्चा, आप भी पढ़े ऐसा क्या है खास

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2024 - 04:39 PM (IST)

लुधियाना : देशभर में आज दशहरे को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार लुधियाना के दरेसी मैदान में 125 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया हैं। इस रावण में खास बात ये है कि इसकी जैकेट Waterproof Paper से बनी है, जोकि आकर्षण का केंद्र है। बताया जा रहा है कि जैकेट को कम्प्यूटराइज्ड डिजाइन से बनाया गया है।

जब इस रावण के पुतले को जलाया जाएगा तो रंग-बिरंगी लाइटें इसमें से निकलेंगी। मिली जानकारी के अनुसार, इस रावण के पुतले को बनाने 2 लाख रुपए करीब खर्चा आया है। वहीं आज दशहरे के मेले को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। आगरा के कारीगर अकील ने रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले बनाए हैं। कारीगर ने बताया कि पिछले साल 120 फीट का पुतले बनाए थे लेकिन इस बार इनकी ऊंचाई बड़ा दी है, जिन्हें 125 फीट कर दिया है वहीं मेघनाथ व कुंभकरण 60 फीट ऊंचे बनाए गए हैं।  कारीगर अकील ने बताया कि उसने सभी पुतले आगरा में ही तैयार किए गए, जिन्हें बनाने में 45 दिन का समय लगता है। अकील ने बताया कि वह अपने साथ 20 और कारीगर लेकर आते जो कि लुधियाना के उपकार नगर, दुगरी, बीआरएस नगर, राजगुरु, जमालपुर, जगराओं, खन्ना, मुलाहपुर दहशहा ग्रांउड में तैयार करके भेजते हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News