दुकान में आग लगने से हज़ारों का सामान जलकर हुआ राख
punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 12:36 PM (IST)

समालसर (सुरिंदर सेखा): स्थानिक कस्बा समालसर के कोटकपूरा रोड पर स्थित गुरू नानक अस्पताल के पास एक रुई पिंजाई की दुकान में बीती रात करीब आठ बजे अचानक आग लग गई। आग लगने का अभी तक कोई भी कारण स्पष्ट नहीं हो सका है परन्तु आग के साथ हज़ारों रुपए का नुक्सान हुआ बताया जा रहा है। दुकान मालिक बिंदु खान ने बताया कि वह थोड़े समय पहले ही दुकान बंद करके घर गया था तो अचानक संदेश मिला कि दुकान के अंदर से धुआं निकल रहा है।
यह भी पढ़ेंः खेती संबधी कानून रद्द होने पर पंजाब के कृषि मंत्री का यह बयान आया सामने
इस दौरान जब उसने वहां आकर दुकान का शटर उठा कर देखा तो आग काफी भयानक रूप धारण कर चुकी थी। उन्होनें बताया कि लगभग 80 हज़ार रुपए से अधिक कीमत का सामान जिसमें रजाईआं गदेले, रुई पिंजाई इंजन आदि जलकर राख हो गया है। समाजसेवी डॉ. राज दुलार सिंह व इलाके के अन्य समूह व्यक्तियों की तरफ से प्रशासन से मांग की है कि श्री गुरु नानक देव जी के पवित्र प्रकाश पर्व की रात समय इस गरीब दुकानदार के हुए नुक्सान की पूर्ति के लिए कुछ आर्थिक मदद अवश्य की जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here