बलाचौर में युवक कोरोना पॉजिटिव आने के बाद तीन और गांव सील

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 01:32 PM (IST)

नवांशहर(जोबन): बलाचोर के गांव बूथगढ़ के 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन की ओर से बलाचौर इलाके के 3 और गांवों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। सील किए गए गांवों में गांव मानेवाल, लोहगड़, और तेजपालना शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव आया उक्त युवक ट्रक चालक है और जम्मू से आने के बाद वह काफी लोगों के संपर्क में आया है।

सूत्रों के अनुसार वह करीब 100-120 लोगों के संपर्क में आया था और उसने बलाचौर की कैंटर यूनियन में अपने दोस्तों के साथ पार्टी भी की थी और यह अपने खेतों में गेहूं की कटाई करते महिलाओं को भी बलाचौर शहर में छोड़ने आता था जिस पर प्रशासन की ओर से बलाचौर शहर के 2 वार्डों को भी सैनेटाइज किया है।

प्रशासन की ओर से शनिवार को 50 के करीब लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं। अन्य लोगों की सूची भी तैयार की जा रही है और उनके सैंपल भी लिए जाएंगे। प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता इस्तेमाल की जा रही है जिससे कोरोना महामारी को ओर बढ़ने से रोका जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News