पुलिस मुलाजिम की कार को टिप्पर ने मारी टक्कर, अज्ञात खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 09:00 PM (IST)

लुधियाना (बेरी): हवालाती को ताजपुर रोड स्थित जेल में छोड़ने जा रहे पुलिस मुलाजिम की कार को एक टिप्पर ने टक्कर मार दी जिस कारण कार क्षतिग्रस्त हो गई। चालक भी टिप्पर छोड़ कर भाग गया। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर-7 की पुलिस ने कर्मजीत सिंह की शिकायत पर अज्ञात टिप्पर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

शिकायतकर्त्ता ने पुलिस को बताया कि वह पंजाब पुलिस में ए.एस.आई. है व थाना सिटी जगराओं में कार्यरत है। वह एक चोरी के आरोपी को सैंट्रल जेल में छोड़ने के लिए जा रहा था। जब वह समराला चौक के नजदीक पहुंचा तो पीछे से आए टिप्पर ने लापरवाही के साथ आकर उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जिस कारण उसकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। ऐसा कर आरोपी चालक ने उसकी ड्यूटी में बाधा भी डाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News