सैलानी उठा रहे बर्फबारी का लुत्फ: हिमाचल रूट बना फेवरेट, शिमला में भी पार्किंग फुल
punjabkesari.in Thursday, Dec 31, 2020 - 02:51 PM (IST)

जालंधर(पुनीत): शिमला, डलहौजी व मनाली सहित हिट स्टेशनों में सैलानी बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे है, जिसके चलते नववर्ष की ठंड में हिमाचल का रूट पंजाब रोडवेज के लिए हॉट बना हुआ है। दूसरे लंबे रूटों के मुकाबले अब विभाग ने हिमाचल जाने वाली बसों पर ध्यान दिया है क्योंकि बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ों में जाने के लिए बसों को महत्व दे रहे हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि पिछले दिनों हुई बर्फबारी के चलते सैकड़ों वाहन फंस गए थे जिन्हें निकालने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। अपने वाहनों को लेकर जाने में खतरे के आभास को देखते हुए लोग या तो टैक्सी कर रहे है या बसों के जरिए शिमला, मनाली जैसे हिल स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं।
पंजाब के लोगों के लिए धर्मशाला का रूट भी पंसद का केन्द्र बना हुआ है, क्योंकि शिमला व मनाली के मुकाबले धर्मशाला पंजाब से नजदीक पड़ता है और यहां पर अधिक बर्फबारी नहीं होती जिसके चलते यहां पर बर्फ पडऩे से रास्ते बंद होने का खतरा कम रहता है। पंजाब रोडवेज के अधिकारियों द्वारा अपने डिपुओं को सभी टाइम टेबल पर बसें रवाना करने के आदेश दिए गए है। अधिकरियों का कहना है कि पिछले समय के दौरान हिमाचल में बसें भेजने से नुक्सान हो रहा था लेकिन नववर्ष मनाने वाले लोगों के हिमाचल की तरफ जाने से घाटा लाभ में तबदील हो चुका है।
लोगों का कहना है कि वह शिमला के बारे में जानकारी लेकर ही रवाना हो रहे हैं। शिमला में हजारों की तादाद में वाहन जाने के चलते रास्तों मे लंबी लाइनें लग रही है। इस क्रम में गाड़ी लगाने लिए पार्किंग में भी जगह नहीं है। इसी के चलते लोग बसों में जाकर संतोष कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि उन्हें घूमने के लिए कहीं जाना हो तो वहां से लोकल टैक्सी फायदेमंद रहती है। रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी हिमाचल के लिए बस सेवा इसी तरह जारी रहेगी।
वहीं हिल स्टेशनों में आने वाली बसों व अन्य वाहनों को आने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा इंतजाम किए जा रहे हैं। राहगीर बताते हैं कि कई स्थानों पर प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए प्वाइंट बनाए गए हैं।
शिमला के गेयटी थियेटर, लक्कड़ बाजार में लग रही भारी भीड़
शिमला से मिली खबरों के मुताबिक मुख्य बाजारों के पास होटलों में कमरे बुक हो चुके हैं जिसके चलते बिना बुकिंग किए जाने वाले लोगों को कुछ दूरी पर होटल इत्यादि लेने पड़ रहे हैं। वहीं डलहौजी जाने वाले विपन कुमार ने बताया कि उसे एक होटल द्वारा कमरा न होने की बात कही गई लेकिन जोर डालने पर अधिक कीमत में कमरा दे दिया गया। बताया जा रहा है कि जिन होटलों के पास कमरे बचे हैं, वह उसे महंगे दामों में दे रहे हैं। वहीं बुधवार दोपहर को शिमला पहुंचे है और यहां आसपास जमा बर्फ में परिवार सहित फोटोग्राफी का आनंद लेते रहे। वहीं शिमला के गेयटी थियेटर, लक्कड़ बाजार के पास लोगों की भारी भीड़ लग रही है।
श्री ज्वाला जी जाने वाली बस हुई खराब
वहीं जालंधर बस अड्डे पर हिमाचल में जाने वाली बसों में अधिक सवारियां देखी गई। वहीं हिमाचल परिवहन विभाग की बसें भी भारी संख्या में पंजाब पहुंच रही है। आज जालंधर से ज्वाला जी को जाने वाली पंजाब रोडवेज की एक बस होशियारपुर के पास खराब हो गई। उक्त बस के यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए विभागीय अधिकारियों के निर्देशों पर दूसरे डिपों की बस में सवारियों को शिफ्ट किया गया।