ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता को किया Educate,वाहन चलाते समय होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में दी जानकारी

punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2024 - 03:32 PM (IST)

गुरदासपुर- बीते दिन ट्रैफिक पुलिस एजुकेशन सैल ने पुराने बस स्टैंड पर ऑटो चालकों और आम जनता को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस ने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर वाहन चलाने के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में विस्तार से बताया और दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी और प्राथमिकता के आधार पर एम्बुलेंस को रास्ता देने की बात कही।

इस मौके पर हेल्पलाइन नंबर 112 के बारे में जागरूक किया गया और ध्वनि सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर ए.एस.आई अमनदीप सिंह, शशि महाजन, राजेश कुमार, विक्की आदि मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News