श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट प्लान
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 11:30 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_9image_16_29_04274744112.jpg)
जालंधर : जालंधर में प्रसिद्ध बाबा सोढल मेला 27 से 29 तारीख तक सोढल मंदिर में मनाया जा रहा है। इस मेले में हर साल की तरह देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इसके लिए श्रद्धालुओं भारी आमद को देखते हुए पुलिस कमिश्नर जालंधर आई.पी.एस. कुलदीप सिंह चाहल द्वारा दिशा-निर्देशों की पालना में ट्रैफिक पुलिस कमिश्ररेट जालंधर द्वारा सोढल मंदिर को आने-जाने वाले रास्तों पर निर्विघ्न आवाजाही के लिए रास्तों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी की गई ताकि ट्रैफिक निर्विघ्न सुचारू रूप से चलता रहे।
इसके साथ ही मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और आम जनता से अपील की गई है कि 27 से 29 तक मेले को ध्यान में रखते हुए सोढल मंदिर जालंधर को लगते रूट चौक और लिंक रास्तों का इस्तेमाल करने की बजाय डायवर्ट रास्तों का इस्तेमाल करें ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके। इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर संपर्क किया जा सकता है।
ट्रैफिक डायवर्जन
दोआबा चौक, टांडा चौक, चंदन नगर रेलवे क्रासिंग, न्यू सब्जी इंडस्ट्री एरिया, रामनगर फाटक , रेलवे क्रासिंग टांडा फाटक, गाजीगुल्ला चौक, पठानकोट चौक
वाहन पार्किंग स्थल
- लब्बू राम दोआबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ग्राउंड के अंदर - दोपहिया वाहन
- ग्रेन मार्केट नियर प्रकाश आईस क्रीम (नजदीक गाजीगुल्ला चौक) - लाइट/दोपहिया वाहन
- देवी सहाय सीनियर सेकेंडरी स्कूल (नजदीक चंदन नगर फाटक)- दोपहिया वाहन
- लीडर फैक्टरी नजदीक थाना डिवीजन नं. -लाइट/दोपहिया वाहन
- दोआबा चौक से देवी तालाब मंदिर दोनों ओर - लाइट वाहन
- मिनी सब्जी मंडी सईपुर रोड - दोपहिया वाहन
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here