दर्दनाक घटना: सतलुज में नहाने गए 4 युवकों की डूबने से मौत

punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 11:40 AM (IST)

बलाचौर (तरसेम कटारिया): बलाचौर के वार्ड नंबर 4 और वार्ड नंबर 7 के रहने वाले युवकों की दरिया में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। दरअसल, युवक शनिवार को पड़ रही गर्मी से छुटकारा पाने के लिए बाद दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मोटरसाइकिलों पर सवार होकर गांव औलियापुर के नजदीक सतलुज दरिया में नहाने गए थे लेकिन दरिया के तेज बहाव की चपेट में आने के कारण बाहर न निकल पाए।

PunjabKesari

डी.एस.पी. बलाचौर तरलोचन सिंह ने बताया कि 4 युवक मौनी, हैपी, सन्दीप और नितन कुमार जोकि औलियापुर क्षेत्र में चल रहे सतलुज दरिया में नहाते समय लापता हो गए थे। बाद दोपहर शाम के करीब 7 बजे चारों युवकों के मृतक शवों को सतलुज दरिया से गोताखोरों ने निकाला। दरिया किनारे खड़े मोटरसाइकिलों पर लापता युवकों के कपड़े और बूट आदि भी बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा दरिया में लापता युवकों की तलाश के लिए रोपड़ से गोताखोरों की टीम को मंगवाया गया था।

खबर लिखे जाने तक सदर पुलिस के प्रमुख अफसर अवतार सिंह, ए.एस.आई. केवल कृष्ण और ए.एस.आई. जनरल सिंह सहित पुलिस पार्टी ने दरिया में से गोताखोरों द्वारा निकाले चारों शव स्थानीय लैफ्टिनैंट जनरल बिक्रम सिंह यादगारी अस्पताल के मुर्दा घर में रखवा दिए। जानकारी के अनुसार चारों मृतकों की उम्र 17 साल से लेकर 20-22 साल के करीब बताई जा रही है, जो अपने मां-बाप को किसी ओर जगह पर जाने का कहकर सतलुज दरिया पर नहाने के लिए गए थे।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News