शिक्षा विभाग ने किए 16 जिलों के शिक्षा अधिकारियों सहित 88 प्रिंसीपलों के तबादले

punjabkesari.in Thursday, Apr 16, 2020 - 12:32 PM (IST)

अमृतसर  (दलजीत) : शिक्षा विभाग ने राज्य के 16 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों सहित 88 पिं्रसीपलों के तबादले कर दिए हैं। विभाग द्वारा यह फैसला लोक हित में लिया गया है।

विभाग ने अमृतसर के जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी के पद पर सतिन्दरबीर सिंह को नियुक्त किया है। विभाग के निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी संगरूर मलकीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी एलिमैंटरी संगरूर डा. प्रभसिमरन कौर, जिला शिक्षा अधिकारी एलिमैंटरी अमृतसर कमलजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी एलिमैंटरी तरनतारन वरिन्दर कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी श्री मुक्तसर साहिब जसविन्दर कौर, जिला शिक्षा अधिकारी एलिमैंटरी फिरोजपुर अमरजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी फाजिल्का तरलोचन सिंह सिद्धू, जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी होशियारपुर बलदेव राज, जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी पटियाला हरिन्दर कौर, जिला शिक्षा अधिकारी एलिमैंटरी रूप नगर जरनैल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी फरीदकोट बलजीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी बठिंडा सुखवीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी मानसा सुरजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी स.ब.स. नगर सुशील कुमार, उप जिला शिक्षा अधिकारी एलिमैंटरी संगरूर राजपाल कौर को तैनात किया है।इसके अलावा विभाग द्वारा 88 पिं्रसीपल को भी नए स्टेशनों पर बदला गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला की मंजूरी केबाद ये आदेश जारी किए गए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News