Trident के बुधनी यूनिट में पिछले 30 घंटों से लगी है आग, इतने करोड़ का हो चुका है नुकसान (देखें तस्वीरें)
punjabkesari.in Tuesday, Apr 06, 2021 - 10:19 AM (IST)

बरनाला/बुधनी(विवेक सिंधवानी): देश के मुख्य औद्योगिक घराने ट्राइडेंट ग्रुप के बुधनी यूनिट, जो कि मध्य प्रदेश में स्थित है, में कल सुबह से लगी आग अभी तक बुझी नहीं है। इस आग के साथ करीब 100 करोड़ का नुकसान हो गया है, जबकि सही संख्या आग बुझने के बाद ही पता चल पाएगी। ग्रुप के प्रवक्ता ने बताया कि बुधनी यूनिट के कॉर्टन गोदाम में कल सुबह आग लग गई थी जिस पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका।
गैरतलब है कि ट्राइडेंट ग्रुप का देश में टेक्सटाइल ग्रुप में बहुत बड़ा नाम है और इसके द्वारा करीब 20 हजार लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलता है। जैसे ही ट्राइडेंट के बुधनी यूनिट में आग लगने की खबर सोशल मीडिया पर फैली तो लोगों के हमदर्दी भरे संदेश आने शुरू हो गए।
इस पर ग्रुप के एम.डी. श्री राजिन्दर गुप्ता ने सोशल मीडिया द्वारा ही लोगों को संबोधन करते हुए कहा कि आप सबकी प्रार्थनाएं और ईश्वर द्वारा उन्हें तोहफे में मिली इच्छा शक्ति उनके साथ है। ईश्वर दयालू था और दयालू होगा। यह समय उनकी परीक्षा का है। ट्राइडेंट एक शानदार टीम है और मानसून से पहले-पहले वह फिर से अपने उद्योग को पटड़ी पर ले आएंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रपति पद के लिए राजग की उम्मीदवार मुर्मू ने उप राष्ट्रपति से मुलाकात की

इन 5 कामों से करे दिन की शुरुआत , घर के सदस्यों को मिलेगी उन्नति

विदेश विभाग, यूएएआईडी पर अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों की वापसी से जुड़ी जानकारी रोकने का आरोप

राष्ट्रपति पद के लिए यशवंत सिन्हा ‘सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार’ नहीं : माकपा सांसद