Truck Driver को ऐसे खींच ले गई मौत, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 04:05 PM (IST)

मानसा : मानसा जिले के रहने वाले ट्रक चालक की बिहार के बक्सर जिले के गांव चौसा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की सूचना मिली है। मृतक की पहचान जगजीत सिंह (39) पुत्र मिट्ठू सिंह निवासी मानसा के रूप में हुई है, जोकि एक ट्रक ड्राइवर था। मिली जानकारी के अनुसार मृतक जगजीत सिंह बठिंडा से ट्रक में लोहे के सामान लेकर पावर प्लांट गया था। वहां पर पहुंचकर उनसे ट्रक को प्लांट के अंदर खड़ा कर दिया। इसी बीच पंजाब के मानसा का ही रहने वाला काडा सिंह जोकि मृतक का सहायक था और उसके आया था, वो खाना लेने के लिए प्लांट के बाहर चला गया। जब वह खाना लेकर वापस आया तो उसे वहां मौजूद लोगों ने ट्रक ड्राइवर की मौत होने की सूचना दी। 

इस संबंधी मुफस्सिल थाने को सूचना दी गई। गत रात्रि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू करते हुए ट्रक चालक को तुरन्त अस्पताल लेकर पहुंची जहां डाक्टरों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक ने ट्रक के पीछे फंदा लगाकर आत्महत्या की है। मृतक जगजीत सिंह ट्रक का मालिक था और उसका ट्रक लोहे से लदा हुआ था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News