Ludhiana: ट्रक ने ट्रांसफार्मर को मारी टक्कर, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 03:52 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): पुराने शहर की घनी आबादी वाले इलाके संगला शिवाला रोड पर शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को एक ट्रक चालक ने चौक पर लगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर और खंभों को टक्कर मार दी। इस हादसे के कारण इलाके की बिजली सप्लाई बाधित हो गई, हालांकि बड़ा हादसा टल गया।

गनीमत रही कि टक्कर के बाद ट्रांसफार्मर जमीन पर नहीं गिरा। यदि यह ऊंचाई से नीचे आ गिरता, तो इलाके में बड़ा हादसा घटित हो सकता था। टक्कर से ट्रांसफार्मर और खंभे क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके चलते न केवल बिजली सप्लाई ठप हो गई बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था भी बाधित हो गई। हादसे के कारण पावरकॉम विभाग को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।

मामले की जानकारी मिलते ही पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन की सिटी सेंटर डिवीजन स्थित सुभानी बिल्डिंग कार्यालय के एस.डी.ओ. अभिषेक कुमार अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर और खंभों को सीधा कर बिजली सप्लाई बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू करवाया, ताकि लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।

जानकारी देते हुए एस.डी.ओ. अभिषेक कुमार ने बताया कि टक्कर के दौरान ट्रांसफार्मर गिरा नहीं बल्कि केवल टेढ़ा हो गया। यदि यह नीचे गिरता, तो गंभीर हादसा होने के साथ-साथ विभाग को भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता। मौके पर पहुंची टीम ने क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को खंभों से उतारकर दोबारा उसी जगह फिट कर दिया। एहतियातन कुछ समय के लिए इलाके की बिजली सप्लाई बंद रखी गई। उन्होंने बताया कि विभाग को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। जरूरत पड़ने पर ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई जा सकती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News