ट्रूडो के आरोप निंदनीय, गैर-जिम्मेदाराना, बेबुनियाद और वाहियात : सुनील जाखड़

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 01:17 PM (IST)

 चंडीगढ़ : पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों को निंदनीय, गैर जिम्मेदाराना, बेबुनियाद और वाहियात करार दिया है। प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद यहां पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ट्रूडो की अपनी राजनीतिक मजबूरियां हैं, क्योंकि उनकी सरकार अल्पमत में है। उन्होंने अलगाववादी ताकतों का सहारा लेकर अपने मुल्क का बड़ा नुक्सान किया है। कनाडा को समझना चाहिए कि किसी देश की विदेश नीति उस देश की राजनीतिक मजबूरियों से नहीं चलती। प्रधानमंत्री ट्रूडो अपनी संसद में भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं तो वहां विपक्ष के नेता प्रधानमंत्री से कह रहे हैं कि इसके सबूत कहां हैं?

जाखड़ ने कहा कि कनाडा में जो आतंकवादी और अलगाववादी किस्म के लोग हैं, उन्हें लंबे समय से वहां शह मिली हुई है। उन्हें उकसा कर आतंकवादी-अलगाववादी बनाने का काम पाकिस्तान ने किया है और उन्हें पनाह व संरक्षण देने का काम कनाडा ने किया है। इसका उदाहरण है तनिष्क जहाज, जिसमें 329 बेगुनाह यात्रियों की मौत हुई थी। इसके बाद भी पंजाबी वहां गए हैं। कनाडा की अर्थ-व्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान पंजाब ने डाला है। 
पंजाब भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री ने यह नहीं बताया कि जिन 2 लोगों ने निज्जर का कत्ल किया है, वह अभी गिरफ्तार नहीं हुए, किसी से पूछताछ नहीं हुई और सरकार ने साजिशकर्ता ढूंढ लिए, मुल्क भी ढूंढ लिया? उन्होंने कहा कि किसी भी देश के मुखिया को बिना सबूत के इस तरह के गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं देने चाहिए। इस मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने भी संज्ञान लिया है। अगर ट्रुडो अपनी प्रभुसत्ता के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं तो भारत भी जवाब देने में सक्षम है।

जब ट्रूडो को अपनी गलती का अहसास होगा, तभी दोनों देशों के संबंध सुधरेंगे

जाखड़ ने कहा कि भारत ने जी-20 में वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया था, लेकिन यह हमारी कोई कमजोरी नहीं है। हम इस तरह लुक-छिप कर हत्या नहीं करते, हम जब आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं तो हल्ला बोलकर लड़ते हैं। बालाकोट इसका दुनिया के समक्ष ज्वलंत उदाहरण है। हमें इस तरह गैरकानूनी हत्या करने की जरूरत नहीं है। यह गैंगस्टरों की आपसी प्रतिद्वंद्विता है। आज ही एक और गैंगस्टर की वहां हत्या हुई है। इससे ट्रूडो को ध्यान आएगा कि उन्होंने गलत बयान दिया था। जब उन्हें अपनी गलती का अहसास होगा, तभी दोनों देशों के संबंध सुधरेंगे।

मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्यपाल को पत्र लिखकर ग्रामीण विकास फंड की रुकी हुई राशि के लिए प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मिलने की अपील बारे भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राज्यपाल का जो काम है, वह करेंगे लेकिन मुख्यमंत्री अपना काम करें। जब ऐसे हालात बने थे तब नीति आयोग की बैठक हो रही थी लेकिन मुख्यमंत्री ने उस बैठक का बहिष्कार किया। अब बासमती के मसले पर वह यहीं से बयान दे रहे हैं, उन्हें किसने रोका है केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर पंजाब की बात रखने से।

आज हुई प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बारे में जाखड़ ने कहा कि बैठक में प्रदेश प्रभारी विजय रूपाणी और सह प्रभारी डॉ. नरेंद्र रैणा भी विशेष तौर पर आए थे। इस बैठक में पंजाब के हालात आपस में सांझे किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की भाईचारक सांझ को हमेशा आंच लगाने की कोशिश की जाती रही है, मुल्क को बदनाम करने की कोशिश होती है और इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साजिशें रची जा रही हैं, उस बारे में विचार-चर्चा हुई है कि कैसे सूबे में लोगों को जागरूक किया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News