बस स्टैंड पर सरेआम युवक की हत्या के मामले में आया नया मोड़

punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 03:21 PM (IST)

समाना : गुरुवार शाम को गांव फतेहपुर के बस स्टैंड पर आधा दर्जन अज्ञात युवकों द्वारा तेजधार हथियारों से लखविंदर सिंह उर्फ ​​लक्खा निवासी गांव फतेहपुर के किए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा कर 2 आरोपियों को काबू कर अदालत में पेश किया। आगे की पूछताछ के लिए उनका 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। जानकारी देते हुए एस.पी. ऑप्रेशन सौरव जिंदल ने बताया कि डी.एस.पी. नेहा अग्रवाल, सी.आई.ए. प्रमुश विजय कुमार और थाना सिटी प्रमुख जी.एस. सिकंदर के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था। जिन्होंने चौकसी करते हुए इस घटना में शामिल 5 आरोपियों हरदीप सिंह निवासी गांव शेखुपुरा, हरप्रीत सिंह निवासी गांव बहादुरपुर फकीर, हरनेक सिंह निवासी गांव रामनगर चुन्नीवाला, साहिल निवासी गांव पंजोला और सुखविंदर सिंह निवासी गांव कोहलेमाजरा को नामजद करते हुए 2 आरोपियों मेजर सिंह और सुखविंदर सिंह को वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया।  

उन्होंने आगे बताया कि काबू किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि आरोपी हरदीप सिंह अपनी महिला दोस्त के साथ कुछ दिन पहले भाखड़ा नहर और गांव फतेहपुर के पास इकट्ठा बैठे थे। इस दौरान मृतक लखविंदर सिंह ने महिला दोस्त की एक साथ वीडियो बनाने को लेकर आपसी विवाद हो गया था, जिस कारण हरदीप सिंह ने अपने साथियों को बुला कर घटना को अंजाम दिया। जिंदल ने आगे बताया कि बाकी कर्मचारियों को जल्द काबू कर लिया जाएगा।   

गौरतलब है कि समाना पुलिस ने मृतक के भाई गुरविंदर सिंह उर्फ ​​गोविंदा के बयानों पर अज्ञात नौजवानों खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इस दौरान आरोपियों ने वहां मौजूद सोनू पुत्र भोला सिंह को भी तेजधार हथियारों से मार कर अपने वाहनों पर सवार होकर मौके से भाग गए थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News