Police Action : गैंगस्टर अर्श डल्ला के 2 साथी हथियारों सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 06:04 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस के हाथ उस समय बड़ी कामयाबी लगी, जब खूंखार गैंगस्टर अर्श डल्ला के 2 साथियों को हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया गया। पंजाब पुलिस ने नामित आतंकवादी गिरोह अर्श डल्ला और गैंगस्टर सुखा दुनेके के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार लोगों की पहचान मनसा के ग्राम ग्रांघाना के शिमला सिंह और हरियाणा के फतेहाबाद के गांव भदोलियांवाली के हरजीत सिंह उर्फ गोरा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से एक 12 बोर की पिस्तौल सहित तीन पिस्तौल व 1.90 लाख रुपए नकद भी बरामद किए हैं, जो कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के लिए प्रदान किए गए थे। बताया जा रहा है कि इन आरोपियों ने उत्तराखंड के व्यापारी की टार्गेट किलिंग का प्लान बनाया था, पर इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दरअसल काउंटर इंटेलिजेंस बठिंडा जिला पुलिस के साथ मिलकर बठिंडा के जस्सी पौवाली गांव में नाका लगाया और शिमला सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जब वह अपने दोस्त से मिलने जा रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News