आतंकी रिन्दा व लंडा के 2 और साथी गिरफ्तार, हजारों की नकदी और पिस्तौलें बरामद

punjabkesari.in Sunday, Sep 18, 2022 - 09:51 AM (IST)

तरनतारन(रमन): जिला पुलिस द्वारा बीते दिनों पाकिस्तान में मौजूद आतंकी हरविंदर सिंह रिन्दा व कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लंडा के सांझे आई.एस.आई. आतंकवादी मॉड्यूल को तगड़ा झटका लगा था। पुलिस ने 1.5 किलो आई.ई.डी. व पिस्तौलों सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने अब 2 और आरोपी गिरफ्तार करते हुए 50,000 रुपए फिरौती की राशि व पिस्तौल सहित कारतूस बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों की पहचान प्रभजीत सिंह उर्फ प्रभ पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी पक्खोपुर, सिमरनजीत सिंह उर्फ शिंबू पुत्र जतिंदर सिंह निवासी पक्खोपुर के रूप में हुई है। दोनों आरोपी लंडा के साथ डायरैक्ट बातचीत करते हुए लोगों को डरा, धमका कर पैसे वसूल करते थे। 

जानकारी देते हुए एस.एस.पी. रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि पिछले समय के दौरान कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में आई.ई.डी. लगाने वाले मुख्य आरोपी नछत्तर सिंह उर्फ मोती निवासी भट्ठल सहजा सिंह, सुखदेव सिंह उर्फ शेरा निवासी गंडीविंड व हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी बिल्ला निवासी नौशहरा पन्नुआं को 1.5 किलो आई.ई.डी., 2 पिस्तौल, 8 कारतूस, बिना नंबरी मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया था। इनसे रिमांड के दौरान की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा के साथ डायरैक्ट जुड़े 2 और आरोपियों से फिरौती की 50,000 रुपए राशि (भारतीय करंसी), 2 पिस्तौल, 3 कारतूस बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है। 

मुख्य आरोपी नछत्तर सिंह उर्फ मोती सहित दोनों आरोपी पाकिस्तान में मौजूद गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिन्दा व आई.एस.आई. के इशारे पर ड्रोन की मदद से अब तक करीब 12 खेपें मंगवा चुके हैं। इनमें 40 पिस्तौल, हथियार, आई.ई.डी. व नशीले पदार्थ शामिल हैं। लंडा से संबंधित 25 आरोपियों की पहले ही पहचान की जा चुकी है। इनके खिलाफ थाना हरीके में केस दर्ज होने पर जांच जारी है। पहले से गिरफ्तार नछत्तर सिंह का माननीय अदालत से 3 दिनों का और रिमांड हासिल किया गया है, जबकि हाल ही में गिरफ्तार दोनों आरोपियों का रिमांड हासिल किया जा रहा है। इस मौके पर एस.पी. विशालजीत सिंह, डी.एस.पी. दविंदर सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News