एक्टिवा सवार युवक पर दो बाइक सवारों ने की फायरिंग, मुकदमा दर्ज
punjabkesari.in Friday, Sep 09, 2022 - 05:15 PM (IST)

फरीदकोट (राजन): देर शाम जिले के चांदबाजा गांव निवासी हरकीरत सिंह पर दो बाइक सवारों की तरफ से फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इसमें घायल की गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल में हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हरकीरत सिंह ने पुलिस को बताया कि यह घटना उस समय हुई जब वह गांव मिश्रीवाला में अपनी स्कूटी पर सवार होकर भोला सिंह के घर जा रहा था। ब्यानकर्ता के अनुसार जब वह अजैब सिंह मंडवाला के खेतों के पास पहुंचा तो आगे से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवारों में से एक ने नीचे उतरकर हाथ में रिवॉल्वर लेकर उस पर 4 गोलियां चलाईं, जिनमें से 2 उनके टांगों में, एक गोली उनके स्कूटर पर लगी और चौथी गोली उनकी छाती के नजदीक से निकल गई। जब हमलावरों ने सड़क पर एक वाहन को आते देखा तो वह फरार हो गए। हरकीरत सिंह ने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और न ही किसी से कोई रंजिश चल रही है। उसने पुलिस प्रशासन से मांग की कि मामले की बारीकी से जांच की जाए। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here