लुधियाना में दो और विदेशी नागरिक आए कोरोना पॉजिटिव, दहशत का माहौल
punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 11:14 PM (IST)

लुधियाना(सहगल) : जिले में दो और विदेशी नागरिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हलचल की स्थिति है इससे पहले कल चार विदेशी नागरिक पॉजिटिव आ चुके हैं। सिविल सर्जन डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया आज जिन दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें से एक लंदन जबकि दूसरा दुबई से आया है दोनों मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है और उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह कौन सा वेरिएंट है।
उल्लेखनीय है कि कई देशों में तेजी से फैल रहे कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का खतरा निरंतर बना हुआ है। बाहरी देशों में महामारी के हालात बनने के कारण विदेशों में रहने वाले भारतीय अपने देश लौटने लगे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों की माने तो जिले में काफी संख्या में विदेशी नागरिक आ चुके हैं अगर इनके साथ कोरोना का नया वेरिएंट आता है तो स्थिति यहां भी विस्फोटक हो सकती है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार जिले में अब तक 87743 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है इनमें से 33 होम आइसोलेशन में रह रहे हैं जबकि 3 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

अस्पताल में ऑप्रेशन के दौरान अध्यापिका की हुई मौत, पुलिस ने हिरासत में लिए 2 डाक्टर

जानिए वास्तु के अनुसार, किन जगहों पर नहीं रखनी चाहिए Keys