पटियाला के दो विधायक भी कोरोना की चपेट में आए, रिपोर्ट आई Positive
punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 02:32 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्दर, परमीत): सनौर के विधायक हरिन्दर पाल सिंह चन्दूमाजरा और राजपुरा से विधायक हरदयाल सिंह कम्बोज़ के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। इसकी पुष्टि सिविल सर्जन की तरफ से गई है। जानकारी मुताबिक हरिन्दर पाल सिंह चन्दूमाजरा पिछले कुछ दिनों से ही अपने घर में क्वारंटाइन थे और अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने अपने आप को परिवार से पूरी तरह अलग कर लिया है। उन्होंने बताया कि उनकी सेहत बिल्कुल ठीक है और पूरा परिवार ठीक है।
कुछ दिन पहले शिरोमणि अकाली दल के सनौर से विधायक हरिन्दरपाल सिंह चन्दूमाजरा ने अपने आप को ख़ुद ही घर में क्वारंटाइन कर लिया था। उन्होंने बताया था कि वह हरियाणा के अंबाला से भाजपा के विधायक असीम गोयल को एक निजी चैनल की डिबेट दौरान मिले थे, उसके बाद विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस से बाद कोविड -19 की हिदायत को मानते हुए उन्होंने अपने-आप को ख़ुद ही घर में क्वारंटाइन कर लिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस संबंधी जानकारी सांझी की थी और बताया थी कि वह पूरी तरह तंदरुस्त हैं।