पुलिस प्रशासन में फेरबदल, थाना प्रभारियों के तबादले, जानें कहां हुई नई तैनाती
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 07:54 PM (IST)

अबोहर (भारद्वाज) : शहर में पुलिस प्रशासन में बदलाव किए जाने की खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, जिला पुलिस कप्तान गुरमीत सिंह के दिशा-निर्देश पर दो थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया गया है। यह कदम शहर के कानून-व्यवस्था की स्थिति को और मजबूत बनाने के मकसद से उठाया गया है।
जानकारी के अनुसार, सदर थाना के प्रभारी रविंद्र सिंह को उनके वर्तमान पद से हटाकर थाना बहाववाला में लगाया गया है। वहीं, थाना बहाववाला के प्रभारी दविंद्र सिंह को बदला गया और उन्हें सदर थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह बदलाव लंबे समय से चल रहे प्रशासनिक और कार्यकुशलता के आकलन के बाद किया गया है। अधिकारियों का मानना है कि दोनों थानों में नए प्रभारी तैनात होने से अपराध नियंत्रण, त्वरित कार्यवाही और नागरिकों के प्रति पुलिस की सेवाओं में सुधार देखने को मिलेगा। वहीं लोग भी इस फेरबदल को लेकर उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। कई लोग उम्मीद जता रहे हैं कि नए प्रभारी थानों में बेहतर प्रबंधन करेंगे और लोगों की समस्याओं का समाधान तेजी से करेंगे।
इस संबंध में जिला पुलिस कप्तान गुरमीत सिंह ने कहा, “हमारे उद्देश्य हमेशा शहर में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाना और जनता को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है। यह प्रशासनिक बदलाव उसी दिशा में एक कदम है। मैं दोनों प्रभारी अधिकारियों से अपेक्षा करता हूँ कि वे अपने नए कार्यक्षेत्र में पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करेंगे।”