गैंगस्टर लारेंस के नाम पर मांगी फिरौती, पुलिस ने धरा, लिया रिमांड पर

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 09:27 PM (IST)

अबोहर (सुखविंदर थिंद): नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, सीआईए स्टाफ 2 के प्रभारी रूपिंद्रपाल सिंह, नगर थाना के एएसआई भूपिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने लारेंस के नाम पर लोगों को फोन कर फिरौती मांगने वाले सोनू सोनी पुत्र बलदेव सोनी दुर्गा नगरी गली नं. 4 अबोहर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 234, 3.10.25 धारा 308 (2), 308 (4), 351(3), 351(4) बीएनएस व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। 

पुलिस ने बारीकी से जांच करने के बाद इस मामले में आरोपी  सोनू सोनी पुत्र बलदेव सोनी दुर्गा नगरी गली नं. 3 अबोहर को काबू किया है। थाना प्रभारी परमीत सिंह ने कहा कि  लूटपाट, नशा तस्करी व फिरौती मांगने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News