मामूली बात पर भिड़े दो युवक, हुआ वो कि उड़े सबके होश
punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 01:17 PM (IST)
तरनतारन (रमन): जिले के अधीन आते गांव पक्खोके में मामूली तकरार को लेकर युवक की किर्च मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलते ही थाना सदर तरनतारन के प्रभारी इंस्पैक्टर प्रभजीत सिंह सहित पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े: शादी के बाद पत्नी लगाती रही चूना, कनाडा ले जाने का सपना दिखा किया ये कांड
जानकारी के अनुसार मनप्रीत सिंह (27) पुत्र मिलखा सिंह निवासी पक्खोके का मनदीप सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी रख शेख फत्ता के साथ आज दोपहर के समय किसी बात को लेकर मामूली तकरार हो गया, जिसके बाद मनदीप सिंह ने किर्च के साथ मनप्रीत सिंह पर हमला कर दिया।
ये भी पढ़े: एक हजार रुपए के लिए किराएदार को उतारा मौत के घाट, लाश का हाल देख उड़े पुलिस के होश
इससे मनप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने उपरांत थाना सदर तरनतारन के प्रभारी प्रभजीत सिंह मौके पर पहुंच गए। इनकी ओर से शव को कब्जे में लेकर बनती कार्रवाई शुरू की गई। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर प्रभजीत सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी खोज के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here