पंजाब के विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो रहा है ''उड़ान प्रोजेक्ट''

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2021 - 04:15 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान में वृद्धि करने के लिए शुरु किया 'उड़ान प्रोजेक्ट' बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है और अब शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान के मूल्यांकन करने के लिए अप्रैल में टेस्ट करवाने के लिए रूप-रेखा तैयार की है। इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए विद्यार्थियों और उनके मां-बाप द्वारा भारी उत्साह दिखाया जा रहा है और इसके अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं।

प्रवक्ता अनुसार 'उड़ान प्रोजेक्ट' में बच्चों के सामान्य ज्ञान में वृद्धि करने के लिए 6वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को रोजाना शीटें/स्लाइडें भेजी जा रही हैं। विभाग के विद्यार्थियों के ज्ञान का मूल्यांकन करने के लिए अप्रैल महीने के पहले शनिवार 3 अप्रैल 2021 को पहला मौक टेस्ट करवाने का फैसला किया है। इसी तरह ही दूसरा मौक टेस्ट 17 अप्रैल को करवाया जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 24 अप्रैल 2021 को आयोजित करवाया जाएगा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News