यूक्रेन-रूस जंग ने पेट्रोल को लेकर पंजाब में मचाया हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, Feb 27, 2022 - 11:44 AM (IST)

शेरपुर/संगरूर (विजय कुमार सिंगला): रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुई जंग का प्रभाव पंजाब में भी देखने को मिल रहा है। पढ़ाई करने गए पंजाब के बच्चे रूस और यूक्रेन में फंसे होने के कारण माता-पिता चिंता में हैं। वहीं किसानों में डीजल और पेट्रोल महंगा या खत्म होने की अफवाहों करके हाहाकार मचा नजर आ रहा है। किसानों द्वारा आगामी फसल और धान की बुवाई के लिए पहले से ही डीजल एकत्र किया जा रहा है। किसान जिस तरह से डीजल की जमाखोरी कर रहे हैं, उससे लग रहा है कि निकट भविष्य में डीजल की किल्लत होने वाली है।

यह भी पढ़ेंः देश भर में इस तारीख को होगी JEE एडवांस परीक्षा, पढ़ें Exam Schedule

PunjabKesari

डीजल खत्म होने के डर से किसान बड़ी मात्रा में तेल की जमाखोरी के लिए भाग-दौड़ कर रहे हैं। यह नजारा पेट्रोल पंपों पर देखने को मिल रहा है। एक-एक किसान 3-3 से 5-5 ड्रम डीजल के भरवा कर संचित कर रहे हैं। पेट्रोल की जमाखोरी भी तेजी के साथ हो रही है। यह चिंता अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डीजल और पेट्रोल की किल्लत खड़ी होने के कारण दिखाई दे रही है जिस करके किसान बड़ी स्तर पर तेल संचित करने में व्यस्त हो गए हैं। इसके साथ ही ट्रांसपोटरों की तरफ से भी बड़े स्तर पर तेल संचित किया जा रहा है जिससे खेती पैदावार या प्राईवेट व्हीकलों को कोई मुश्किल पेश न आए।

यह भी पढ़ेंः यूक्रेन में फंसे भारतीयों में से फगवाड़ा के 2 विद्यार्थी भी शामिल

PunjabKesari

तेल संचित करने के लिए किसानों की तरफ से अपने आढ़तियों से भी बड़े स्तर पर कर्ज उठाया जा रहा है। गांव खेड़ीकलां के किसान जग्गी मैंबर और परमिन्दर सिंह ग्रेवाल आदि किसानों ने कहा कि डीजल की किल्लत आने के डर से वह तेल संचित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज डीजल का रेट करीब 19 हजार रुपए प्रति ड्रम पड़ता है, यदि तेल महंगा होता है तो उनको आने वाले दिनों में आर्थिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ेंः पुलिस की बड़ी कार्यवाही, घर में रेड कर अवैध शराब की बरामद

जिक्रयोग्य है कि तेल कीमतों में वृद्धि का डर पिछले कई दिनों से बना हुआ है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कच्चे तेल की कीमतों में विस्तार हो रहा है। अब देखना होगा कि रूस और यूक्रेन में छिड़े युद्ध का प्रभाव दुनिया भर में क्या पड़ता है और आने वाले दिनों में व्यापारिक हालात क्या बनते हैं परन्तु आज किसानों में तेल की किल्लत होने पर मचे हड़कंप करके पेट्रोल पंप के मकान मालिकों की चांदी बनी हुई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News