पार्टी करने गए तीन दोस्तों पर अज्ञात हमलावरों ने तेज़धार हथियारों से किया हमला
punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 08:18 PM (IST)

अबोहर: स्थानीय पंजपीर नगर के तीन दोस्तों पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने तेज़धार हथियारों से हमला कर दिया जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। उपचाराधीन लवप्रीत (19), अनमोल (18) व करण (18) ने बताया कि वे आज पड़ोस में अपने दोस्त बॉबी के घर पार्टी की तैयारी करने गये थे। बॉबी का किसी व्यक्ति से पुराना झगड़ा था जिसके चलते आधा दर्जन नौजवान चाकू और तलवार लेकर बॉबी के घर में घुस गए जिससे उसके सिर में गहरी चोटें आई, जबकि करण का हाथ कट गया।
हमले के बाद उक्त व्यक्ति वहां से भाग गए और आस-पास के लोगों ने उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। नगर थाना नंबर 1 के प्रभारी संजीव कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक घटना की जानकारी नहीं मिली है, जैसे ही अस्पताल से एम.एल.आर. रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here