पुलिस Raid दौरान हंगामा, फरार होने की कोशिश में आरोपी ने उठाया यह कदम
punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2022 - 08:23 PM (IST)

अमृतसर: अमृतसर के घास मंडी इलाके में जालंधर की एस.टी.एफ. पुलिस की छापेमारी के दौरान आज वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, आज सुबह पुलिस इस इलाके में नशे के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची थी और एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो उसने छत से छलांग लगा दी।
छत से गिरने के कारण वह घायल हो गया। इससे उसकी दोनों टांगों पर चोट आई और वह उठ ही नहीं सका। इस दौरान पुलिस उससे पिस्टल के बारे में पूछती हुई नजर आई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई जो एक फलों रेहड़ी लगाता है। गिरफ्तार आरोपी के परिजनों का कहना है कि वह निर्दोष है और आम फल विक्रेता है।
वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डी.जी.पी. पंजाब द्वारा ड्रग्स के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत आज घास मंडी क्षेत्र में छापेमारी की गई, तभी 2 लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, उनमें से एक छत से कूद गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 100 ग्राम हेरोइन, 1 देसी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here