कोर्ट कांप्लैक्स के भीतर इंस्पैक्टर की कार से कीमती सामान चोरी, शातिर चोरों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 09:45 PM (IST)

लुधियाना (तरुण): कोर्ट कांप्लैक्स के भीतर इंस्पैक्टर की कार से लैपटाप ओर नगदी चोरी कितना सुरक्षित है, इस बात का अंदाजा यहां से लगाया जा सकता है कि चौंकी के सामने इंस्पैक्टर की कार से लैपटाप ओर नगदी चोरी हो जाती है। ओर पुलिस हाथ मलती रह जाती है। इंस्पैक्टर सुखदीप कौर ने बताया कि 13 सितंबर को वह लुधियाना में एक केस से संबधित गवाही देने के लिए कोर्ट परिसर में पहुंची। फिलहाल उसकी पोस्टिंग फतेहगढ़ साहिब के वुमैन सैल में बतौर थानेदार है। वह लुधियाना जिले में 1 साल काम कर चुकी है।
13 सिंतबंर को उन्होंने अपनी कार चौंकी के सामने बनी पार्किंग में खड़ी की ओर अदालत में गवाही देने के लिए चली गई। वापिस लौटी ओर कार लेकर फतेहगढ साहिब के लिए निकल गई। 3-4 किलोमीटर जाने के बाद रास्ते में उसे पता चला कि कार में पड़ा लैपटाप ओर हैंड ब्रेक के नीचे रखे पर्स में 2500 रुपए गायब है। वह तुरंत कार से बाहर निकली तो पता चला कि उसकी ऑल्टो कार की ड्राविंग सीट के शीशे की रबड़ ऊतार कर कार को खोला गया ओर कार की पिछली सीट पर कीमती लैपटाप ओर पर्स में रखी 2500 रुपए चोरी कर लिए।
चोरी ने बड़ी ही सावधानी से ऑल्टो कार की रबड़ ऊतार कर कार खोली ओर वापिस उसी ढंग से रबड़ वापिस लगा दी। जिसके बाद वह तुरंत कोर्ट कांप्लैक्स के भीतर गई ओर थोड़ी बहुत जांच पड़ताल की तो पता चला कि आस पास पार्किंग के निकट कोई सी.सी.टी.वी. कैमरा नही लगा हुआ था। जिसके बाद उसने कचहरी परिसर में शिकायत दी। इस संबधी चौंकी इंचार्ज सुखपाल सिंह ने बताया कि जिस पार्किंग में कार खड़ी थी वहां आस पास कोई सी.सी.टी.वी. कैंमरा नही था। पार्किंग की मुख्य एंटरी पर कैमरा लगा है परंतु कचहरी परिसर में हजारों लोगों की आवाजाही लगी रहती है। फिलहाल पुलिस ने महिला इंस्पैक्टर के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही चोर को काबू कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here