विक्की कालिया मामला: ‘आप’ नेता समेत 3 आरोपियों का रिमांड खत्म होने पर हुई यह कार्रवाई
punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 11:55 AM (IST)
जालंधर : विक्की कालिया सुसाइड केस में गिरफ्तार किए गए ‘आप’ नेता, उसके साथी विनोद शर्मा समेत राकेश कुमार को भी पुलिस ने रिमांड खत्म होने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर फाइल तैयार कर ली है जिसे जल्द ही माननीय अदालत में जमा करवा दिया जाएगा। विक्की कालिया केस में थाना एक की पुलिस ने अन्य लोगों को नामजद किया था जिनका विक्की कालिया का पैसों का लेन-देन था। सूत्रों की मानें तो उन लोगों की भी आगे गिरफ्तारी संभव है।
बता दें कि 28 जनवरी को विक्की कालिया ने जहरीला पदार्थ निगल कर सुसाइड कर लिया था। उनसे मिले सुसाइड नोट उन्होंने लिखा था कि उनके व उनके परिवारिक सदस्यों के खिलाफ हुई एफ.आई.आर. में सैटिंग करवाने के लिए आप नेता राज कुमार ने फोन पर संपर्क करने के बाद भरवाई बुला कर उनसे 20 लाख रुपए लिए थे, लेकिन काम नहीं करवाया था।
इसी तरह विनोद शर्मा और राकेश कुमार से भी विक्की कालिया से पैसों का लेन-देन था। थाना एक में पुलिस ने जिन-जिन लोगों के नाम सुसाइड नोट पर लिखे थे उन सभी खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर कालिया परिवार की तरफ से माननीय हाई कोर्ट का रुख किया गया था और याचिका दायर करके अपील की थी जालंधर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही जिसके बाद माननीय अदालत ने रेड करवा कर बुधवार को आप नेता राज कुमार शर्मा और विनोद शर्मा को गिरफ्तार करवा दिया था। राज कुमार शर्मा के समर्थन में आप नेताओं और समर्थकों ने थाना एक के बाहर प्रदर्शन भी किया था लेकिन मामला हाई कोर्ट का होने के कारण किसी की एक न चली थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here