मशहूर होटल में विदेशी लड़कियों की वीडियो हुई वायरल, अमीरजादों की करतूत भी कैमरे में कैद
punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 02:20 PM (IST)

लुधियाना : साऊथ सिटी स्थित एक होटल में विदेशी लड़कियों के अश्लील डांस करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें होटल के हॉल के अंदर विदेशी लड़कियां डांस कर रही हैं और टेबलों पर बड़े घरानों के युवक बैठकर शराब पी रहे हैं। वायरल हुई वीडियो थाना सराभा नगर की पुलिस के पास पहुंच गई है। अब पुलिस उसे कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
दरअसल, यह वीडियो होटल के अंदर की है जहां अलग-अलग विदेशी लड़कियां छोटे-छोटे कपड़े पहनकर अश्लील डांस कर रही हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो किसी अंदर के व्यक्ति ने ही बनाई है और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। उस वीडियो में कई लोग नजर आ रहे हैं जोकि खुलेआम शराब का सेवन भी कर रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद अश्लील डांस देखने गए लोगों में हड़कंप मच गया है और उनमें डर का माहौल बन गया है। उधर, इस मामले में थाना सराभा नगर के एस.एच.ओ. अमरिंदर सिंह का कहना है कि वीडियो को कब्जे में लेकर जांच की जाएगी। अगर कुछ गलत नजर आया तो जांच के बाद ही कुछ कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here