पंजाब पुलिस की Auto चालक से गुंडागर्दी, शख्स ने Video बना की वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 04:43 PM (IST)

लुधियाना(सुरिन्द्र सन्नी): लुधियाना की ट्रैफिक पुलिस अब धक्केशाही पर उतर आई है। बस स्टैंड पर तैनात एक ट्रैफिक ए.एस.आई. ने ऑटो चालक को थप्पड़ जड़ दिया व गालियां भी निकाली। इस सारे घटनाक्रम की वीडियो भी वहां खड़े एक व्यक्ति ने बना ली जो काफी वायरल हो रही है। 

बताया जा रहा है कि ऑटो चालक को रांग पार्किंग के जुर्म में रोककर ट्रैफिक एएसआई ने उसे कागजात की मांग की थी। लेकिन जब काफी समय तक ऑटो चालक ने कागजात ना दिए तो ट्रैफिक पुलिस के एएसआई ने गुस्से में आकर उसे थप्पड़ जड़ दिया और गालियां भी निकाली।ऑटो चालक का कहना था कि ट्रैफिक कर्मी उन्हें अग्र नगर जाने के लिए सवारियां नहीं उठाने देते। वहीं ट्रैफिक एएसआई ने थप्पड़ मारने के आरोपों को सिरे से नकारा है। ट्रैफिक एएसआई पवन कुमार का कहना है कि वह तो ऑटो चालकों को आगे भेज रहे थे, जब नहीं माने तो ऑटो चालक का रांग पार्किंग के जुर्म में चालान किया गया है। वही एसीपी ट्रैफिक चरणजीव लांबा का कहना है कि अभी मामला उनके ध्यान में नहीं है और ना ही ऐसी कोई शिकायत आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News