Vigilance Action : रिश्वतखोरी के मामले में ASI गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 05:32 PM (IST)

लुधियाना : पंजाब में रिश्वतखोरी के मामले में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन रिश्वतखोरी के मामलों में कई आफिसरों व अधिकारियों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, वहीं इसी संबंध में आज लुधियाना में भी विजीलैंस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है जहां पर विजीलैंस विभाग ने थाना सुधार में तैनात थानेदार गुरमीत सिंह को रिश्वत मांगने के आरोपों के तहत रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि उक्त थानेदार ने आटो रिक्शा वाले से 1500 रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसके संबंध में जांच करने पर उक्त थानेदार पर शिकंजा कसा गया है। इसं संबंधी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बतया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त थानेदार ने उसका जब्त किया गया आटो रिक्शा छुड़ाने के बदले 1500 रुपए रिश्वत ली थी और मुलजिम ए.एस.आई. ने इससे पहले भी उससे 2500 रुपए रिश्वत ली थी। थानेदार कुछ दिन से गायब चल रहा था, जिसे आज विजीलैंस ने बरनाला जिले के गांव गागेवाल से गिरफ्तार किया है। विजीलैंस द्वारा गिरफ्तार आरोपी ए.एस.आई. को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।