विजीलैंस ने कसा शिकंजा, रिश्वत लेने के आरोप में सब इंस्पैक्टर के खिलाफ केस दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Aug 30, 2022 - 11:23 PM (IST)

बाघापुराना : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा करप्शन मामले में बाघापुराना में तैनात पंजाब पुलिस के एक सब-इंस्पैक्टर जगनदीप सिंह खिलाफ 20,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में केस दर्ज किया है। इस संबंधी जानकारी देते विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि 2 सितम्बर 2021 को एस.आई. जगनदीप सिंह की सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसकी जांच-पड़ताल के बाद उक्त एस.आई. के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी मनदीप सिंह की मदद करने के बदले एस.आई. ने 20,000 रुपए रिश्वत ली थी, जिसके बाद वीडियो वायरल हुई। वीडियो में उक्त एस.आई. ने अपनी गलती मान ली गई है।