कोरोना से बचने के लिए गांव बीजा की पंचायत ने गांव को किया सील

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 04:31 PM (IST)

खन्ना ( बिपन) : कोरोना वायरस की महामारी दुनिया भर में फैल रही है। इस कारण पूरे देश को लॉकडान किया हुआ है। कोरोना जैसी नामुराद बीमारी से बचने के लिए खन्ना में पड़ते गांव बीजा की पंचायत और गांवासियों ने फैसला कर गांव को पूरा सील कर दिया है। गांव को तत तक नहीं खोला जाएगा जब तक यह बीमारी खत्म न हो जाए। तब तक न तो किसी बाहरी व्यकित को गांव में आने दिया जाएगा न ही किसी को बाहर जाने दिया जाएगा।

 कोरोना वायरस के संभावित खतरे से गांववासिया को बचाने के लिए गांव बीजा की पंचायत और युवाओं ने पूरी ताकत लगा दी है। सरपंच सुखराज सिंह ने कहा कि गांव के सभी रास्ते बंद करके बाहरी लोगों से संपर्क तोड़ दिया गया है। वहीं गांव में सैनेटाइजर की स्प्रे भी की जा रही है। जरूरतमंदों की घर -घर जा कर मदद की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News