Punjab में Cough Syrup पर Action तेज! हैरत में डाल देगी ये खबर
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 03:35 PM (IST)

फाजिल्का: मध्य प्रदेश और राजस्थान में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के बाद अब पंजाब में भी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में फाजिल्का जिले में विभाग ने तीन अलग-अलग स्थानों से छह सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन फाजिल्का के अधिकारी रवि गुप्ता ने जानकारी दी कि सरकार के आदेशों के बाद विभाग लगातार एक्शन मोड में है। उन्होंने बताया कि फाजिल्का जिले में अब तक फाजिल्का और अबोहर से तीन स्थानों से कुल छह सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें खरड़ लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा गया है।
रिपोर्ट आने में लगभग डेढ़ महीना लगने की संभावना है और उसके बाद रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, फाजिल्का के लूना अस्पताल और भगवती मेडिकल स्टोर से चार सैंपल लिए गए हैं, जबकि अबोहर के अमनदीप अस्पताल से दो सैंपल लिए गए हैं। रवि गुप्ता ने आगे बताया कि दिवाली के त्यौहार को देखते हुए विभाग अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है और लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार के आदेशों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।