संजय कराटे के मालिक की शिल्पा शेट्टी के साथ तस्वीर वायरल, पुलिस की तरफ से तालाश जारी

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 09:32 AM (IST)

जालंधर (कमलेश): दिल्ली के कारोबारी के साथ प्रापर्टी के मामले में साढ़े 4 करोड़ की ठगी और 10 लोगों को विदेश भेजने के नाम पर अढ़ार्इ करोड़ की ठगी के आरोपों में घिरे संजय कराटे के मालिक संजय शर्मा की फोटो बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि पीड़ितों ने पुलिस को दर्ज करवाए बयानों में भी इस बात का ज़िक्र किया था कि संजय ने उन्हें झांसे में लेते हुए यह दावा किया था कि वह शिल्पा शेट्टी और राज कुंदरा का करीबी है और उनकी पहचान के साथ वीज़ा जल्दी लग जाएगा। गुरुवार को पुलिस ने आरोपियों की तालाश में उसके डिफैंस कालोनी स्थित घर और जालंधर में रह रहे उनके नज़दीकियों के घर रेड की लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। थाना-6 के एस.एच.ओ. सुरजीत सिंह गिल ने बताया कि आरोपियों को पुलिस जल्द गिरफ़्तार कर लेगी।

हाल ही में दर्ज हुआ था 4.5 करोड़ की ठगी का मामला
माडल टाऊन के मशहूर संजय कराटे के मालिक संजय शर्मा के खिलाफ थाना नं. 6 में 10 जुलाई को लगभग साढ़े 4 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज किया गया था। दिल्ली के ट्रांसपोर्टर सुखविन्दर सिंह बाजवा ने संजय शर्मा पर आरोप लगाया था कि उसने उनके साथ दिसंबर 2018 में 16 मरले जमीन का लगभग 7करोड़ का सौदा किया था। सुखविन्दर ने बताया कि शहर के नामी लोगों के बीच प्रापर्टी की बातचीत हुई थी और उनके सामने पैसों का लेने-देने भी हुआ था। आरोप लगे थे कि 2 करोड़ 75 लाख रुपए कैश और लगभग 1 करोड़ 75 लाख रुपए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे। बाकी के पैसे कुछ समय बाद देना तय हुआ था लेकिन बाद में आरोपी ने धोखे की नीयत से न ही पैसे वापिस किए थे और प्रापर्टी की रजिस्टरी करने से भी मुकर गया था। मामले की सारी शिकायत पुलिस कमिशनर को दी गई थी। थाना नंबर 6  की पुलिस ने धारा 406, 420 और 506 के अंतर्गत मामला दर्ज किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News