गुरुद्वारा साहिब के प्रधान की Viral Video से मचा बवाल, जत्थेबंदियों ने दिया Ultimatum

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 02:52 PM (IST)

गोराया: गांव विरकां के गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास भवन के प्रधान रंजीत लाल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें प्रधान गुरुद्वारा साहिब में जहां महाराज का प्रकाश हुआ है, वहां आते समय अपनी मूछों को ताव दे रहे हैं और ऊपर से एक लच्चर गाना भी लगाया गया है जिसे लेकर गांव में विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले को लेकर संगत में रोष पाया जा रहा है

इसी मामले को लेकर गांव विरकां की विभिन्न सिख जत्थे बंदियों के अलावा ग्राम पंचायत व गांववासी एकत्रित हुए। इस दौरान टाइगर फोर्स पंजाब के प्रधान जस्सी तलहन, सरदार सुखदेव सिंह खालसा फगवाड़ा, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा श्री सुखचैनआणा साहिब फगवाड़ा के सदस्य एकत्रित हुए। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा साहिब में की गई यह घटना असहनीय है व प्रधान अगर खुद ही ऐसी हरकत करेगा तो वह और संगत को क्या संदेश देगा? उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर गांव वासियों की ओर से सांझी जगह पर मीटिंग रखी गई थी जहां पर प्रधान रंजीत लाल को आने के लिए कहा गया था व संगत से अपनी की हुई गलती की क्षमा मांगने के लिए कहा था लेकिन रंजीत लाल न तो गांव के गुरुद्वारा साहिब में आया और न ही जहां पर ग्राम पंचायत में पहुंचा था। इसके बाद चुपचाप फगवाड़ा में गुरुद्वारा सुखचैनआणा साहिब में जाकर गलती की माफी मांग आया, जिसका गांव वासियों को नहीं पता ही नहीं। इसी बात को लेकर अब गांव वासियों में रोष पाया जा रहा है क्योंकि बार-बार उसे पंचायत में बुलाया जा रहा है, वह अपनी गलती क्यों नहीं मान रहा है।

गांववासियों ने कहा-प्रधान ने गलती नहीं मानी तो मामला दर्ज करवाएंगे
गांव 
वासियों ने कहा अगर प्रधान अपनी गलती नहीं मानता तो उसके खिलाफ 295 का मामला दर्ज करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा साहिब की कमेटी भी बदली जाएगी। जस्सी तल्हन व सुखदेव सिंह खालसा ने कहा कि 11 जुलाई को दोबारा से समय रखा गया है, अगर उस समय भी रंजीत लाल ने गांव वासियों से आकर अपनी गलती न मानी तो उसके खिलाफ उसी दिन मामला दर्ज करवाया जाएगा व नई कमेटी का गठन भी किया जाएगा।

माफी मांग कर पश्चाताप कर आया हूं : रंजीत लाल
इस 
मामले में गुरुद्वारा साहब के प्रधान रंजीत लाल से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि वह अपनी गलती की माफी गुरुद्वारा श्री सुखचैनआणा साहिब फगवाड़ा में जाकर मांग आए हैं जिसकी वीडियो भी उन्होंने बनाकर वायरल कर दी है। वह अपना पश्चाताप भी कर आए हैं। उन्होंने कहा कि जानबूझकर उनकी वीडियो पर किसी शरारती तत्व ने गाना लगाकर उसे वायरल किया है और इस मामले को राजनीतिक रंगत दी जा रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News