पंजाब के पूर्व DGP सैनी को अदालत की तरफ से बड़ा झटका, गैर-जमानती वारंट जारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 03:34 PM (IST)

मोहाली: बहुचर्चित बलवंत सिंह मुल्तानी अगवा और हत्या मामले में जिला अदालत ने पंजाब के पूर्व डी. जी. पी. सुमेध सिंह सैनी को बड़ा झटका देते हुए उनके खिलाफ गैर -जमानती वारंट जारी कर दिए हैं। अदालत ने आदेश दिया है कि सुमेध सिंह सैनी को गिरफ्तार करके 25 सितंबर तक कोर्ट में पेश किया जाएं। 

बता दें कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में आगामी जमानत की याचिका रद्द होने के बाद सैनी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था लेकिन उनके वकीलों की तरफ से लगाई गई याचिका कुछ दस्तावेजों की कमी के कारण रह गई थी। इस कारण उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आबजेक्शन लगा दी गई, जिस कारण उन्हें दोबारा याचिका दायर करनी पड़ेगी। शनिवार और रविवार छुट्टी होने के कारण सोमवार को ही सैनी की याचिका लगेगी। ऐसे में पंजाब पुलिस की तरफ से गठित विशेष जांच टीम को उनकी गिरफ़्तारी के लिए और समय मिल गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News