पंजाब में कहीं-कहीं गरज के साथ ओलावृष्टि की संभावना

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 05:26 PM (IST)

चंडीगढ़ः पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों में अनेक स्थानों पर बारिश तथा कहीं-कहीं गर्जन, तेज हवा के साथ ओले गिरने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार आज भी पंजाब के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई तथा अगले चौबीस घंटों में कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं। इसके अलावा कहीं-कहीं तेज हवा तथा गरज के साथ ओले गिरने की चेतावनी दी गई है जिससे किसानों, बागवानों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि खेतों में कटाई का काम चल रहा है तथा बागों में फूल आया हुआ है तथा हिमाचल प्रदेश में सेब सहित कई फलों का बौर लगा हुआ है जो तेज हवा तथा ओले गिरने से झड़ सकता है। 

रात से बादल छाए रहने से पारे में कुछ वृद्धि हुई जिससे चंडीगढ, अंबाला, सिरसा, रोहतक, गुरदासपुर, दिल्ली का पारा क्रमश: 17 डिग्री, हिसार, पठानकोट, आदमपुर, हलवारा, बठिंडा का पारा क्रमश: 15 डिग्री, करनाल 13 डिग्री, नारनौल 16 डिग्री, अमृतसर 16 डिग्री, पटियाला 16 डिग्री और फरीदकोट 18 डिग्री रहा। हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई तथा अगले चौबीस घंटों में तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं। शिमला का पारा 10 डिग्री, मनाली चार डिग्री, उना 15 डिग्री, नाहन 15 डिग्री, मंडी 14 डिग्री, धर्मशाला 10 डिग्री, भुंतर आठ डिग्री, सुंदरनगर 10 डिग्री, सोलन 10 डिग्री और कल्पा दो डिग्री रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News