शादी समारोह में बैंड-बाजे और पटाखों की आवाज से भागे घोड़े फिर जो हुआ....CCTV में कैद हुआ मंजर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 01:56 PM (IST)

लुधियाना : उपकार नगर इलाके में चल रहे शादी समारोह में बज रहे बैंड-बाजे और पटाखों की आवाज से वहां खड़े 2 घोड़े डर गए जोकि रथ के साथ ही दौड़ पड़े। एक किलोमिटर तक बेकाबू होकर घोड़े दौड़ते हुए एक खंभे से टकरा गए जिस कारण एक लोहे की पत्ती घोड़े को लग गई और वह बुरी तरह से घायल हो गया। लोगों ने तुरंत घायल घोड़े को एन.जी.ओ. हैल्प फॉर एनिमल की मदद से उपचार के लिए वैटर्नरी अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक उपकार नगर इलाके में एक शादी समारोह चल रहा था। घोड़े के रथ पर दूल्हा आया था। इस दौरान घोड़ों को संभालने वाला बारात में पैसे लूटने लग गया था। बारात दौरान बैंड-बाजा बज रहा था और बाराती पटाखे चलाने लगे जिससे घोड़े डर गए और बेकाबू होकर भागने लगे। गनीमत यह रही कि उस समय सड़क पर राहगीर नहीं थे और न ही रथ पर कोई बैठा हुआ था। लोगों का आरोप है कि इसमें रथ चालक की बड़ी लापरवाही है जिसने लगाम छोड़ी और पैसे इकट्ठे करने चला गया, जबकि चालक मंदीप का कहना है कि घोड़ों की आंखों पर चश्मे लगे थे जोकि टूट गए। जिस कारण वे बेकाबू हुए। वह रथ के साथ ही खड़ा था। जब घोड़े भागे तो वह भी उनके पीछे भागा था, मगर उन्हें पकड़ नहीं पाया था।

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News