हिंदू नेता सूरी की हत्या के बाद क्या बोले पुलिस कमिश्नर अमृतसर, पढ़ें News
punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2022 - 06:02 PM (IST)

अमृतसर: शिवसेना टकसाली के राष्ट्रीय प्रधान व हिंदू नेता सुधीर कुमार सूरी की गोली मारकर हत्या करने के बाद अमृतसर सी.पी. का बयान सामने आया है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने कहा कि धरने दौरान जिस शख्स ने गोली चलाई है वह अकेला ही था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से लाइसेंसी हथियार भी बरामद कर किया गया है। बाकी खुलासे पूछताछ के बाद किए जाएंगे अभी वह इस बारे में कोई डिटेल नहीं दे सकते।
गोपाल मंदिर के नजदीक शिवसेना टकसाली के राष्ट्रीय प्रधान व हिंदू नेता सुधीर कुमार सूरी धरना दे रहे थे जहां किसी अज्ञात हमलावर ने उन्हें करीब 3.30 बजे गोली मार दी। इस दौरान उनकी हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। जानकारी के अनुसार उनके सहयोगियों द्वारा उन्हें एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद वहां पर हड़कंप मच गया। वारदात के बाद वहां पर तनाव बढ़ गया है। इसे देखते हुए वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस की टीम पहुंची है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here