Navjot Sidhu के सवाल पर रंधावा ने मीडिया के सामने ये क्या कह दिया, पढ़ें...

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2024 - 03:05 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के नए प्रभारी देवेंद्र यादव के बारे में बोलते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि पंजाब कांग्रेस के नए प्रभारी काफी सुलझे हुए हैं। वह वरिष्ठ नेता हैं और पंजाब में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर रंधावा ने कहा कि राज्य की लीडरशिप को नजर अंदाज नहीं किया जाएगा।

PunjabKesari

नवजोत सिद्धू को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में रंधावा ने कहा कि उनका सिद्धू से कोई संबंध नहीं है, इसलिए पत्रकार उनसे सिद्धू के बारे में सवाल ना पूछा करें।  पार्टी एक अलग चीज है लेकिन जब आपके रिश्ते किसी के साथ अच्छे नहीं हों तो मुझे नहीं लगता कि इसके बारे में बात करना सही है।

PunjabKesari

रंधावा ने कहा कि हमें पहले पार्टी के बारे में बात करनी चाहिए और बाकी सभी चीजों के बारे में बाद में क्योंकि घर में अनुशासन में रहना बहुत जरूरी है। बता दें कि लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने को लेकर आज पंजाब कांग्रेस भवन में प्रभारी देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में पंजाब कांग्रेस की बैठक हुई, जिसमें अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News